
डीयू से सम्बद्ध मैत्रेयी कॉलेज नॉन-टीचिंग स्टॉफ हेतु एक सप्ताह के कौशल संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। राधिका वर्मा के संयोजकत्व में यह कार्यक्रम 22 सितम्बर से शुरू हो चुका है और 28 सितंबर, 2021 को समाप्त होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मैत्रेयी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. हरित्मा चोपड़ा ने कहा कि जिस प्रकार शैक्षणिक स्टॉफ किसी भी संस्थान की रीढ़ होता है, उसी प्रकार गैर-शैक्षणिक स्टॉफ संस्थान के मजबूत स्तंभ होते हैं। इसलिए उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को उन्नत करने की आवश्यकता है। प्रो. चोपड़ा ने प्रस्तुत कौशल संवर्धन कार्यक्रम की आवश्यकता, लाभ और महत्व को रेखांकित करते हुए स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम से प्रतिभागियों के कौशल ज्ञान का संवर्धन होगा, जो नि:सन्देह उनके दिन-प्रतिदिन के आधिकारिक कार्यों में सहायक सिद्ध होगा।