महावीर सीनियर मॉडल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

IMG-20210106-WA0003
Seamlessly empower fully researched growth strategies and interoperable internal or "organic" sources. Credibly innovate granular sources.

अशोक विहार स्थित महावीर सीनियर मॉडल स्कूल ने ‘जहाँ चाह वहाँ राह’ इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए आज अपना 38 वां वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह ऑनलाईन माध्यम से मनाया। छात्रों द्वारा अर्जित उपलब्धियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुसज्जित यह वार्षिकोत्सव अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का विद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण भी किया गया। इसमें मुख्य अतिथि उदयन केयर की फाउंडर व ट्रस्टी डॉ. किरण मोदी, स्कूल के निदेशक एस एल जैन व  प्रबंधक ज्ञान चंद जैन सहित विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य, अभिभावकगण एवं अध्यापकवृन्द उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और नवकार मंत्र के साथ हुआ। तत्पश्चात्‌ विद्यालय के निदेशक एस एल जैन तथा प्रबंधक ज्ञानचंद जैन ने कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकजन के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या रुचिका सुखीजा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़कर विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी कहा कि महावीर विद्यालय की नींव सदैव नैतिक मूल्य व परंपरागत संस्कारों सहित प्रगतिशील विचारधारा युक्त रही है।

इस कार्यक्रम में मेधावी, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं वर्षपर्यन्त अन्तर्विद्यालयीय प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विशिष्ट प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारतीय सांस्कृतिक परंपरा पर आधारित ‘अतुलनीय भारत’ पर नन्हें छात्रों की प्रस्तुति बहुत ही रोचक रही। ‘मैजिक ऑफ म्यूजिक’ की प्रस्तुति के पश्चात् ‘जब जागो तभी सवेरा’ नामक एकांकी नाटक भी प्रस्तुत किया गया। उल्लेखनीय यह भी है कि कार्यक्रम के पश्चात् अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षण व्यवस्था व क्रियाकलापों की सराहना की गई। निःसन्देह इस प्रकार के बड़े आयोजन ऑनलाईन माध्यम से सुसम्पन्न कराने हेतु प्रबंधक समिति, निदेशक, प्रधानाचार्या, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकजन सभी का सहयोग अत्यन्त सराहनीय है।

Joanna Taylor




[yikes-mailchimp form=”1″]

Facebook


Twitter


Youtube


Google-plus


Pinterest

© 2018, Vinkmag. All rights reserved