दिल्ली के राणा प्रताप बाग स्थित महावीर सीनियर मॉडल विद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा प्राचार्या रुचिका सुखीजा के कुशल नेतृत्व में 12 जुलाई से 16 जुलाई के मध्य एक सप्ताह का डिअर (डीईएआर- ड्रॉप एवरीथिंग एंड रीड – “सब कुछ छोड़ो और पढ़ो”) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किताबें पढ़ना हमारे सोचने के तरीके में अति महत्त्वपूर्ण बदलाव लाती है। किताबों से जुड़ना सबसे अद्भुत रोमांचो में से एक है। पढ़ने में बिताया गया एक घण्टे का समय मानो स्वर्ग से चुराए गए एक घंटे के समान है। विद्यालय की ओर से यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों को किताब पढ़ने के प्रति जागरुक करने व पढ़ने के महत्व को समझाने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में छात्रों को सभी विकर्षणो को दूर करने और एक साथ पुस्तकों का आनंद लेने के लिए कम से कम आधे घण्टे का समय निकालने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस आधे घंटे के दौरान वह कोई भी किताब, लेख, उपाख्यान, पत्रिका इत्यादि अपनी रुचि के अनुसार पढ़ सकता है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कोई भी पसन्दीदा पुस्तक पढ़ने और उस पर चर्चा करने का सुअवसर दिया जाता है। महावीर मॉडल विद्यालय की यह पहल अन्य विद्यालयों के लिए भी अनुकरणीय है।
प्राचार्या रुचिका सुखीजा ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि बच्चों से किताबों के बारे में बात करने और इससे सम्बन्धित सवाल पूछने से पढ़ने के प्रति उनके लगाव में अभिवृद्धि होती है। उन्होंने यह भी कहा कि डिअर प्रोग्राम का लक्ष्य है – छात्रों को स्वतंत्र रूप से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना। कार्यक्रम की संयोजिका रजनी शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा पुस्तकालय विभाग ने पहली से बारहवीं कक्षा के सभी छात्रों को आधे घंटे में अपनी पसंद की किसी भी कहानी, लेख, उपाख्यान, कविता, न्यूज़पेपर, पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्रों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ई-पुस्तकें भी प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम को लेकर हमें विद्यार्थियों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली हैं। कार्यक्रम के आयोजन में स्वर्ण शर्मा एवं पद्मा जैन ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।